बैतूल। समाज के विकास में खर्चीली शादी बाधक है इस अपव्यय को रोकना होगा जिसके लिए हमें गांव गांव जाकर जनमानस की मानसिकता बदलनी होगी। आधुनिक समय में प्रतिस्र्पर्धा में व्यक्ति अंधा हो गया है। यह बात रविवार को मांडवी में अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय कल्याण महासभा की बैठक के दौरान समाज के पूर्व अध्यक्ष सेवाराम नरवरे व वरिष्ट समाजसेवी शिव हारोड़े ने कही। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अक्षय तृतीय पर सात जोड़ों का गायत्री मंदिर बैतूल में नि:शुल्क सामूहिक विवाह संपन्न किया जाएगा। इस मौके पर दयाल पटेल हारोड़े व मंशु चौरे ने कहा कि नि:शुल्क सामूहिक विवाह समाज के लिए एतिहासिक कदम है इसमें प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर सहयेाग करना चाहिए। आगामी 28 फरवरी तक विवाह योग्य युवक-युवती अपना बायोडाटा समिति के पदाधिकारियों के पास जमा करें। इस मौके पर घमसु लिल्लोरे, मदनलाल डढोरे, भरत सूर्यवंशी, सेवाराम हारोड़े, संतोष धाकड़, गजानन झाड़े, पुन्जया डढोरे, श्रीराम पटैय्या, गजानन पटेल, गुलाब सोलंकी, केसी लिल्लोरे, मगन पटेल, कमलेश डढोरे आदि ने बैठक को संबोधित किया।