बैतूल। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक ग्राम सांईखेड़ा ब्लाक मुलताई में संगठन के जिला अध्यक्ष राधेश्याम सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोंधित करते हुए पंडित आचार्य माधवानंद गिरि ने कहा कि एएचपी का निर्माण का प्रमुख उद्देश्य अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, हिन्दुत्व और गौरक्षा है। उन्होने संगठन की रीति-नीति से विस्तार से अवगत कराया। ब्लाक मुलताई की कार्यकारिणी का प्रस्ताव जिला सचिव निर्देश मदरेले ने रखा जिसका समर्थन जिला महासचिव सोहनलाल राठौर द्वारा किया गया। जिला अध्यक्ष राधेश्याम सोनी ने ब्लाक कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें राष्ट्रीय महिला परिषद की ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती संजुलता साहू, ब्लाक उपाध्यक्ष आरती सोनी, सुमन मानकर, सचिव देवी खपरिये, सहसचिव चन्द्रकला भुजाड़े, कार्यकारिणी सदस्य सुनीता केवट, कौशल्या धुर्वे, लता सोनी, ललिता साहू, भागरती पंवार, रत्नमाला माकोड़, ब्लाक मुलताई राष्ट्रीय बजरंग दल, संयोजक कैलाश पंवार, सहसचिव रवीन्द्र सेन्द्रे, सदस्य प्रमुख मोंटू केवट, सदस्य प्रमीत कुमार साहूकार, सुभाष केवट, अलकेश केवट, दीपक केवट, मनोज केवट, गोलू केवट, गुड्डु केवट, महेश केवट, सुरेश पंवार, गोलू पंवार, प्यारेलाल पंवार, विक्की पंवार, अनूप पंवार, राजेश केवट, सुनील केवट, अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद मुलताई ब्लाक अध्यक्ष राहुल देशमुख, उपाध्यक्ष सुमरत केवट, विजय पाल केवट, सचिव रूपेश पंवार, सहसचिव शिवपाल केवट की नियुक्ति की घोषणा की गई। बैठक का संचालन निर्देश मदरेले ने व आभार कैलाश पंवार ने व्यक्त किया। भारत माता की आरती के साथ बैठक का समापन हुआ।