यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने में सभी से सहयोग की अपील
बैतूल, दिनांक 05 मार्च 2013
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने कहा है कि बैतूल नगरीय क्षेत्र के कुछ व्यस्ततम मार्गों पर दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिसके तहत चिन्हित मार्गों पर प्रात: 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से तथा विगत समय में व्यस्ततम मार्गों पर हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत लिया गया है। उन्होंने कहा है कि स्कूल के समय पर मार्गों पर छोटे-छोटे बच्चों के आने-जाने के दौरान भारी वाहनों से दुर्घटना का अंदेशा रहता है। साथ ही सुबह शाम के समय मार्गों पर पैदल तथा हल्के पारिवारिक वाहनों का दबाव रहता है, ऐसी स्थिति में भारी वाहनों का इन मार्गों पर प्रवेश दुर्घटना का कारण बनता है। कलेक्टर ने कहा है जिला प्रशासन द्वारा यह कदम आमजन की सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु उठाया गया है। इसको सफल बनाने में सभी से सहयोग आवश्यक है।
समा. क्रमांक/19/205/03/2013