बैतूल। नेहरू युवा केन्द्र बैतूल द्वारा विवेकानंद सभागार में राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, राकेश परिहार के आतिथ्य में एवं एनवायके के जिला युवा समन्वयक शिवपाल सिंह राजपूत की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्र”ावलित कर किया गया।
इस मौके पर सुनील शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद राष्ट्र के ऐसे जन नायक हुए जिन्होने पूरे समाज को एकता के सूत्र में बांधा व सभी के प्रेरणा स्त्रोत बने। स्वामी जी ने पूरे विश्व में भारत की ख्याति का डंका बजा दिया था। शिवपाल सिंह राजपूत ने बताया कि युवा सप्ताह के एक-एक दिन को विभाजित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम, सहभागिता दिवस, समाज सेवा दिवस, शारीरिक दक्षता दिवस, शांति दिवस, कौशल दिवस, जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया। श्री राजपूत ने कहा कि भारत के युवा स्वामी जी पदचिन्हों पर चलें तो निश्चित ही भारत विश्व गुरू होगा। युवा सप्ताह में सहभागिता करने वालों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मंच संचालन रामचरित मानस समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष धन्नजय सिंह ठाकुर ने व आभार एनवायवी दीपा राठौर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर कन्हैयालाल बुवाड़े, वीपी वाघमारे, किशोर जैन, लक्ष्मी देशमुख, अमीना खातरकर, रामकला कुमरे, राखी साहू, स्मिता रावेले, भाग्यश्री पंवार, निकिता, वर्षा पंवार, पिंकी उइके, एनवायसी खुशराज चढ़ोकार, सरिता पंवार, कमल इंगले, श्याम मालवीय, लाखनसिंह, जगदीश कवड़े, निलेश मोरले, स्मिता गायकवाड़ सहित महिला व युवा मंडल के सदस्य मौजूद थे।