आज के पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारम्भ डॉ आर. पवार संचालक राजा भोज बी एड महाविद्यालय की उपस्थिति में राष्ट्रगान एवं सरस्वती पूजन द्वारा किया गया। जिसमें विशेष रूप से आयोजित मातृ-पितृ “शरणम” के अंतर्गत जीवन में माता-पिता के सानिध्य का महत्व दर्शाया गया।
वार्षिकोत्सव की थीम “शरणम” की सार्थकता को प्रतिपादित करते हुए – विद्यालय द्वारा बच्चों के माता-पिता हेतु विशेष रूप से आयोजित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में पालकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें विजेता श्री आनन्द मिश्रा, श्रीमती किरण जावलकर, श्रीमती नीतू भूमरकर, श्री धर्मेन्द बारस्कर, श्री संजू परिहार एवं उपविजेता श्रीमती पूनम मिश्रा, श्रीमती कोमल धुर्वे, श्रीमती दीपिका भागरे, श्रीमती माला कवडे, श्री हर्षित येरपुचले रहे,महिला प्रोत्साहन हेतु आयोजित मिसेस विनायकम् का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत मिसेस विनायकम् का खिताब मंच पर वन मिनट गेम की सात बाधाओं को पार करते हुए विजयी होने पर श्रीमती संगीता सोनी को प्रथम पुरस्कार “मिसेस विनायकम्“ दिया गया।
इसके पश्चात वार्षिकोत्सव में सहभागिता लेने वाले समस्त विद्यार्थियों एवं खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा जिले एवं प्रदेश स्तर पर फुटबाल, कराटे, क्रिकेट, तीरंदाजी, राईफल शूटिंग, ऊँची कूद, लम्बी कूद,भाला फेंक, गोला फेक, कुर्सी दौड़, सुईधागा दौड़ , कबड्डी आदि खेलों में विजय प्राप्त करने वाले तथा नर्सरी से बाल रेस में प्रदशना बेलेन्स गेम में कषिस पटने प्रथमब्रिग बाल रेस में अवनी घानेकर प्रथम तथा बलून रेस सुहानी राठौर प्रथम रिंग रेस में रशमी विष्वकर्मा, हाई जम्प में दक्ष चढ़ोकार प्रथम केजी1 से वन मीनट गेम में पार्थ कालभोर बेलेंस गेम में सार्थक रघुवंश प्रथम तथा डक रेस हिमान्षी धोटे प्रथम, अरेंज द बास्केट में आयुष राजपुत प्रथम, केजी2 स्माल हाई जम्प में अथर्व राठौर, मेक द टावर में पियुष यादव प्रथम, अरेंज द अल्फाबेट में वेदान्त गायकी,पीयरिंग आफ स्पून मे भुवनेष महालवंषी प्रथम, कक्षा 1 में फ्रोग रेष में कलष पाल प्रथम, कक्षा 2 से थ्रो बाल इन बास्केट केसरी पंडाग्रे, फूटबाल गेम षौर्य साबले प्रथम, कक्षा 3री से बेलेंस गेम में चेतन सिंह ठाकुर, स्वराज बिरथे, चेयर रेस में पल्लवी काले प्रथम] कक्षा 4थी, 5वी से बेलेंस गेम में छात्रा अनुश्री मिश्रा एवं पुर्वा विष्वकर्मा, छात्र सुमित बारस्कर एवं मोहिब अली प्रथम, चेयर सेस में वंषीका वात्सले, श्रीयांषु नानकर प्रथम तथा 6टी से 12वी एवं श्री विनायकम् महाविद्यालय के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। आभार एवं कार्यक्रम का समापन समिति सचिव श्री तरूण वैद्य द्वारा किया गया।।