बैतूल। नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी तपन मालवीय की बहिन, सेवानिवृत्त शिक्षक शिवकांत मालवीय की सुपुत्री, व्यवसायी रमेशचंन्द्र, मेघश्याम, सतीषचंन्द्र मालवीय की भतीजी क्षमा का शुभविवाह अहमदाबाद निवासी अमरचंदजी के सुपुत्र मयूर के साथ नगर के मनमंदिर मैरिज गार्डन बैतूल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक बैतूल विधायक निलय विनोद डागा, नगर पालिका परिषद बैतूल अध्यक्ष अलकेश आर्य, उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति, सदन आर्य श्री हैहय क्षत्रीय कलचुरी कलार समाज के उपाध्यक्ष आलोक मालवीय, नगर अध्यक्ष रंजीत शिवहरे, मिडिया प्रभारी अरविन्द मालवीय सहित गणमान्य नागरिकों ने वर-वधु को आर्शीवाद दिया। इस मौके पर अरविन्द मालवीय ने नवयुगल को सुदीर्घ, स्वस्थ्य, सुखमय दामपत्य जीवन की मंगलकामनाओं का अभिनन्दन गीत प्रस्तुत करते हुए कहा कि जब कृपा प्रभु की होती है, संयोग स्वयं जुड़ जाते है, अपनों का स्वागत करने के अवसर यूं ही मिल जाते है। उन्होने कहा कि बेटी एक मिठास है जो पलती है बाबूल की गोद में, बढ़ती है परिवार के सानिध्य में, और फि र एक पवन सरिता की तरह ससुराल रुपी सागर में समा जाती है। इसी परम्परा का नाम है परिणय-बंधन। स्वागत करने आज आपका वंदन कलश सजाया,पलक बिछाकर आशाओं का, वंदनवार लगाया,पाकर प्रेम स्नेही स्वजनों का, मन सागर सा लहराया,अभिनन्दन पुश्प समर्पित करके, मन बहुत हर्शाया। परिणोत्सव पर नव युगल को सबकी है बधाई,सदा आपके अंगना बाजे, खुषियों की शहनाई,सुखी रहो सदा तुम, दुआ और आर्शीवाद हमारा, मंगलमय हो मिलन और परिणय बंधन तुम्हारा। श्री मालवीय की रचनाओं को सभी की सरहाना मिली।