बैतूल। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में प्राथमिक शाला रामजीढ़ाना की शाला समिति द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रमाण देकर शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष भगवंत राव लोखंडे ने बताया कि प्रधान पाठिका श्रीमती कमला दवंडे और सहायक शिक्षका श्रीमती मखु चौहान की मेहनत और लगन का नतीजा है कि शाला के एक ब”ो का गुरूकुलम भोपाल में और एक ब”ो का गुरूकुलम होशंगाबाद में चयन हुआ है। श्री लोखंडे ने कहा कि इनकी परिश्रम का ही परिणाम है कि शला के ब”ाों का चयन रा’य स्तर पर हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।