बैतूल। गंज प्राथमिक शाला चौक से लेकर हाथी नाले तक लगने वाला सब्जी बाजार से होने वाली परेशानियों को लेकर स्थानीय रहवासियों ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अलकेश आर्य को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में गणेश वार्ड निवासी देवेन्द्र परिहार और आलोक भार्गव ने बताया कि गंज मस्जिद चौक से लेकर हाथी नाले तक रोजाना सब्जी बाजार लग रहा है। सड़क के दोनो ओर सब्जी वालों के बैठने के कारण मार्ग संकरा हो जाता है और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। इस मार्ग से ट्रक व बस जैसे भारी वाहन भी गुजरते हैं और उनके अनियंत्रित होने की दशा में सड़क के ठीक बाजू में बैठे सब्जी वालों को किसी भी समय अपनी जान गंवानी पड़ सकती है। विजय खंडेलवाल और आशुतोष शर्मा ने बताया कि सब्जी बाजार के कारण आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है जिससे दुर्घटनाएं घट रहीं हैं। दीपक आम्बेकर और इरफान मेमन ने कहा कि यह रिहाईशी इलाका है और सब्जी वाले शोर-शराबे के साथ गाली-गलौच करते हैं जिससे इस क्षेत्र की महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विवेक शर्मा और बबलु अग्रवाल ने बताया कि रात में यहां असामाजिक तत्व दारू पीकर हंगामा कर रहें हैं। ज्ञापन में सब्जी दुकानों को पुराने स्थान पर ही स्थानांतरित करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपते समय राजीव भार्गव, अतुल शाह, बाबू भार्गव, श्री मालवीय, श्री थारवानी, सपन दुबे, अंशुल शर्मा, दिनेश साहू आदि मौजूद थे।