बैतूल। समाज कल्याण साख समिति संस्था मर्यादित बडोरा चौक बैतूल द्वारा सैनिक कल्याण बोर्ड को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पांच हजार रूपए की राशि भेंट की। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष कश्मीरीलाल बतरा ने कहा कि भारतीय सेना हमारा गर्व है और हमें जब भी सेना का ऋण चुकाने का अवसर मिले जरूर सामने आए और सैनिक कल्याण बोर्ड में राशि भेंट करें। उन्होने कहा कि सैनिक जो हमारे लिए कर रहें हैं उसका मूल्य रूपए में नहीं मापा जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन समिति प्रबंधक देवकुमार सोलंकी द्वारा व आभार बोहरा समाज के सचिव अकबर भाई ने व्यक्त किया।