बैतूल। भूमिहीन किराएदार संगठन के तत्वावधान में आज बुधवार शिवाजी चौक से रैली निकाल कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस संबंध में संघ के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने बताया कि हमारी मांग है कि भूमिहीन किराएदारों को भूमि दो जिस पर वे अपना मकान वे स्वयं बनाएंगे या मकान बनाकर दो, जिसकी किस्तों में तीन हजार रूपए सरकार के खाते में बैंक में जमा की जाएगी। श्री चौहान ने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा बताया जा रहा है कि बुकिंग स्टालमेंट के नाम से जो पहले 50 हजार फिर 3 लाख 50 हजार रूपए जो बाद में देना है ऐसे 4 लाख रूपए मांगे जा रहे हैं। जो की बहुत अधिक है। इन्ही मांगों को लेकर आज ज्ञापन सौंपा जा रहा है।