खेड़ीसावलीगढ़ में महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ गांधीजी की छायाचित्र पर दुग्ध संघ अध्यक्ष नत्थूराम बोडख़े, उपसरपंच राजू राठौर, रामचरित मानस सामिति के प्रदेश उपाध्यक्ष धनंजय सिंह ठाकुर, एनवायसी आरती मासोदकर ने पुष्प अर्पित कर किया गया व इसमें अतिथियों ने गांधीजी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर रैली के माध्यम से पूरे नगर का भ्रमण भी किया गया। इस दौरान लोगों को स्व’छता का संदेश दिया गया और जगह-जगह दो मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधीजी को श्रद्धांजली दी गई। इस मौके पर ग्राम सरपंच कौशल्या बाई, उपसरपंच कमलेश धोटे, पूर्व सरपंच गजराज सिंह ठाकुर, राजू, कुवर सिंह राठौर, नितेश नावंगे, रूपेश अग्रवाल, अनुप पंवार, अजाबराव कुम्भारे, डॉ.मानक धुर्वे, प्राचार्य नूतन भार्गव, अनिता राठौर, दयाराम पाल, शुभम राठौर, खेड़ी चौकी प्रभारी मेघा, डॉ.धोट मौजूद थे। कार्यक्रम हरिनाम संकिर्तन युवा मंडल के सहयोग से संपन्न हुआ। अंत में आभार सरिता पंवार ने व्यक्त किया
इन जगहों पर दी श्रद्धांजलि
रामचरित मानस समिति के उपाध्यक्ष धनंजय सिंह ठाकुर ने बताया कि गांधीजी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा के लिए खेड़ी में 20 स्थान चिन्हित किए गए थे। जिसमे बेरियल चौक, पुलिस चौकी, आषधीय चिकित्सालय, ग्राम पंचायत, आदिमजाति सहकारी समिति खेड़ी, बस स्टैंड खेड़ी, कन्या हाईस्कूल, संत महोल्ला, बिजली आफिस सहित अनेक स्थानो पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी गई।