बैतूल। आरडी पब्लिक स्कूल की अनवेशा कुंतल भावसार ने अपने कला गुरू व चित्रकार श्रेणिक जैन के मार्गदर्शन में कांच के रंगीन टुकड़ों से सुंदर आकृतियां बनाई है। जिसमें अनवेशा का सहयोग कक्षा तीसरी की महक पंवार, तनुश्री यादव, पवित्रा डिगरसे ने किया। इस कांसेप्ट में वॉल को पेंट कर कांच के बेकार टुकड़े को आवश्यकतानुसार रंगा गया फिर उन कांच के छोटे-छोटे टुकड़ों को दीवार पर गोंद से चिपकाया गया। यह कांसेप्ट इंदौर के कांच के मंदिर की तर्ज पर लिया गया है। जिसके स्कूल के ऑडिटोरियल में देखा जा सकता है। इस वर्ग की श्रंखला में अन्य डिजाईन भी बनाई जाएगी। शाला प्रबंधन द्वारा इस नवाचार की सराहना की गई।