बैतूल। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दु परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला बैठक जिला कार्यालय टिकारी में जिला अध्यक्ष राधेश्याम सोनी की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस मौके पर राधेश्याम सोनी ने बताया कि एएचपी की राष्ट्रीय सम्मेलन दिल्ली में 9 फरवरी को होगा। सम्मेलन में एएचपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रवीण तोगडिय़ा द्वारा राजनैतिक दल के गठन की घोषणा करेगे। जिला महासचिव सोहनलाल राठौर ने कहा कि दिल्ली चलने के इ’छुक नाम, मोबाईल नंबर और एक फोटो तीन दिवस के अंदर जिला अध्यक्ष राधेश्याम सेानी तथा जिला महासचिव सोहनलाल राठौर के पास जमा करा सकते हैं। जिला मंत्री मुकेश वरवड़े ने कहा कि बहुत समय से हिन्दुओं की ओर से मांग आ रही थी कि एएचपी अपनी रा’ानैतिक पार्टी का गठन करे। बैठक का संचालन जिला मंत्री मुकेश वरवड़े ने व आभार सोहनलाल राठौर ने व्यक्त किया। बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय बजरंग दल जिला सचिव निलेश गुप्ता, मनोज बारस्कर, पवन निरापुरे, विनय मंाडरे, संतोष कुबड़े, हरिओम उइके, अंकित चिल्हाटे, देव वर्मा, एनके सोनी, लकी सोनी आदि मौजूद थे।