बैतूल। बैतूल की दो औद्योगिक इकाईयों विजय इंटरप्राइसेस के संचालक दिलीप सूर्यवंशी व ताप्ती मार्बल एंड ग्रेनाईट के संचालक पीयूष तिवारी को भोपाल में आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम में प्रथम राजा भोज उद्योग रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर उद्योग संघ के अध्यक्ष आशीष पांडे ने खुशी जाहिर करते हुए जिले के लिए गौरव की बात कही। दोनो उद्योगपतियों को सम्मानित किया जाने पर संघ के पदाधिकारियों, इष्टमित्रों और परिजनों ने बधाई दी है।