बैतूल, दिनांक 06 मार्च 2013
केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान पंवारखेड़ा (होशंगाबाद) द्वारा जिले के सांपना मत्स्य प्रक्षेत्र में 7 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे से आदिवासी मत्स्य कृषक / मछुआरा चेतना संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि विधायक बैतूल श्री अलकेश आर्य होंगे। विशिष्ट अतिथि कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर एवं कार्यक्रम समन्वयक केन्द्र मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान के प्रभारी अधिकारी डॉ. सोमदत्त रहेंगे।
समा. क्रमांक/23/209/03/2013