चार दिवसीय भंडारे का शुभारंभ
बैतूल। जय भोले समिति बैतूल गंज के तत्वाधान में आज से विशाल भंडारे का शुभारंभ महाआरती एवं पूजन के साथ किया गया। समिति के बसंत परिहार ने बताया कि यह भंडारा कुल चार दिनों तक लगातार चलता रहेगा। यह भंडारा महादेव मेले में जाने वाले श्राद्धालुओं के लिए संचालित किया जाता है। इस अवसर पर बैतूल विधायक अलकेश आर्य ने श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की, श्री आर्य ने बताया कि जय भोले समिति द्वार विगत 3 वर्षो से यह भंडारे आयोजन किया जाता रहा है जिसके लिये समिति बधाई की पात्र है। भंडारे में सक्रिय सहयोग पूरन साहू, मुन्ना प्रधान, राजू सूर्यवंशी, बसंत परिहार,राहुल मिश्रा, ब्रिजेश मिश्रा, संजु सोलंकी, राजू राठौर, सुरेश श्रीवास, देवेन्द्र राठौर, टीटू राठौर, दिलीप जौंजाल, रवि बिहारे, दिलीप भप्पा, रवि श्रीवास, ओंमकार देशमुख, कमलेश, नवीन, सगीर भाई एवं व्यापारियों का रहा।