नवीन कुमार पराड़कर व्या याता राजाभोज शिक्षा महाविद्यालय जामठी बैतूल को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी पीएचडी की उपाधि विषय शिक्षा में प्रदान की गई इनके निर्देशक सतत् शिक्षा विभाग विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ. हेमंत खंडाई के निर्देशन में इस कार्य को पूर्ण किया 2012 पी.एच.डी. प्री टेस्ट परीक्षा उत्तीर्ण कर 2014 में कोर्स वर्क परीक्षा उत्तीर्ण कर ली 2014 आरडीसी होने के बाद 2016 में तीसरी सबमिट की 22 जनवरी 2019 को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई उन्होंने अपनी लगन व कड़ी मेहनत से ही उपाधी को प्राप्त किया इसका पूरा श्रेय अपने माता-पिता एवं अपनी पत्नी को देते हैं इनके परिवार से पिता श्री श्री मायाराम पराडकर बड़े भाई श्री राजेंद्र पराड़कर बड़े भाई श्री दिनेश पराडकर की ओर से शुभकामना,राजा भोज शिक्षा महाविद्यालय जामठी बैतूल स्टाफ से श्रीमती एस.गलफट मेम एवं श्री महेश राठौर,श्री निलेश कुमार सोनी,शैलेश धोटे, आर एस डांगी,आशीष बारस्कर,आर.डी.मर्सकोले, श्री सुनील पवार एवं समस्त स्टाफ की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं आदर्श राजा भोज शिक्षण समिति के सभी पदाधिकारी की ओर से शुभआशीष और उज्जवल भविष्य की शुभकामना
—