बैतूल। बैतूल जनरल एवं किराणा व्यापारी संघ के अध्यक्ष बंटी मोटवानी व उपाध्यक्ष राजेश खुराना ने बताया कि जिले के जो भी व्यापारी फुड लायसेंस एवं पंजीयन की श्रेणी में आते हैं और अपने लायसेंस एवं पंजीयन का नवीनीकरण न करा पाए हैं वे शीघ्र बनवाएं या रिनीवल करवाएं। सचिव प्रवीण गुगनानी, सहसचिव सुदेश हिरानी ने बताया कि जो व्यापारी फुड लायसेंस की श्रेणी में आते हैं और पंजीयन नहीं करवाया है वे तत्काल कर दंडात्मक कार्यवाही से बचें।