आज जिले की शैक्षणिक संस्थाओं, घर घर में होगा मातृ पितृ पूजन
छात्र-छात्राओं ने ली शपथ प्रतिदिन करेंगे माता-पिता का पूजन
बैतूल। भारत में अपनी संस्कृति से विमुख होकर पाश्चात्य सभ्यता का अंधानुकरण करके चरित्रहीन होती युवा पीढ़ी को देख हिंदू संत श्री आसाराम जी बापू ने 14 फरवरी 2006 से मातृ पितृ पूजन का विश्वव्यापी अभियान चलाया। उनके अनुयायी देशभर में 14 फरवरी को श्री योग वेदांत सेवा समिति,युवा सेवा संघ व महिला उत्थान मंडल व आश्रमों के तत्वाधान में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाकर समाज को भारतीय संस्कृति की गरिमा से परिचित करा रहे हैं। इसी क्रम में बैतूल की समिति द्वारा भी जिले के विद्यालयों, महाविद्यालयों, वृद्धआश्रमों व सार्वजनिक क्षेत्रों में कई वर्षो से मातृ-पितृ पूजन के आयोजन किए जा रहे हैं। आज भी जिले के कई विद्यालयों,महाविद्यालयों में आयोजन होंगे। 13 फरवरी बुधवार को मातोश्री वृद्धाश्रम में भी समिति द्वारा भावपूर्ण वातावरण में मातृ-पितृ पूजन का आयोजन किया गया। यहां पर छात्र-छात्राओं व साधकों ने बुजुर्गों के पैर पखारकर, तिलक लगाकर, आरती की और मुंह मीठा कराकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। युवा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि वृद्धआश्रम के वृद्धजनों की खुशी व उनके सम्मान में सांस्कृतिक आयोजन भी किए गए। जिसमें पूजन करूं ‘मैं माता पिता का निज संस्कृति अपनाऊ मैं Ó भजन सुनकर कई वृद्ध जनों की आंखों से आंसू छलक पड़े और उन्होंने भावुक होकर समिति से प्रतिवर्ष इस तरह के आयोजन करने का आग्रह किया। आयोजन में अतिथि के रूप में भारतीय युवा यादव महासभा के प्रदेश मंत्री दिलीप यादव व दुर्गा वाहिनी की सीमा करोसिया शामिल थी। दिलीप यादव ने कहा जिन माता पिता ने ब’चों को पाल पोसकर बडा किया ऐसे माता पिता के वृद्ध होने पर युवाओं का भी कर्तव्य है कि वें उनका आदर व सेवा करके उनकी देखभाल करें। सीमा करोसिया ने कहा कि मार्गदर्शन के अभाव में आज की युवा पीढ़ी अपने मार्ग से भटक रही है उन्हें मातृ-पितृ पूजन के माध्यम से सुसंस्कारित करने का सराहनीय कार्य समिति कर रही है। श्री मदान ने बताया कि आज 14 फरवरी को सभी ब’चे ब’िचयां अपने माता पिता को तिलक करें पुष्पों की माला पहनाएं,प्रणाम करके प्रदक्षिणा करे आरती कर उन्हें मिठाई खिलाएं साथ ही माता पिता भी अपनी संतानों को प्रेम करे व संतान अपने माता पिता के गले लगे जिससे वास्तविक प्रेम का विकास होगा यही है स’चा मातृ पितृ पूजन दिवस। कार्यक्रम का संचालन महिला मंडल की अध्यक्ष सुनीता अनेराव व आभार रविकांत आर्य ने व्यक्त किया। आयोजन में वृद्ध जनों के साथ समिति के साधक रविकांत आर्य,सुरेंद्र कुंभारे,अन्नू थारवानी,रोहित मिश्रा, रूपा विश्वकर्मा,मालती बसोना,शुभा विष्ट,देवकी कहार,अनीता मानकर, कल्पना पवार,संध्या सोनी,प्रमिला खत्री बांसपानी विद्यालय की छात्राएं भी शामिल हुई।