बैतूल। गुरूवार दोपहर जम्मू कश्मीर राज्य में सेना के जवानों पर हुए हमले में शहीद हुए सैनिकों की शहादत पर पूरे देश में आतंकवाद के प्रति आक्रोश की लहर व्याप्त है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में अपने सैनिकों के शहीद हो जाने पर जगह-जगह श्रद्धांजलि कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है। आज सुबह जिला न्यायालय में समस्त अधिवक्ताओं द्वारा एकजुट होकर इस घटना में शहीद हुए सैनिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा सैनिकों के परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र चौधरी, बीके बड़ोनिया, प्रशांत गर्ग, अनिल महाले, हेमंत यादव, शशि पंडोले, जानिब अली, सुरेंद्र मालवीय, बंटी पांडे, गुड्डू शुक्ला, पप्पी शुक्ला, मदन हीरे, संजय चौरसे, दयाराम डोंगरे, उमेश खेड़ले, रघुराज पाल, सुलाराम साहू, नीरज गिरी, विपिन यादव, सजल गर्ग, एजाज खान, अंशुल गर्ग, सुनील मतलाने, अभिषेक दुबे, चंद्रकिशोर नागले, भवानी दीवान, नरेश साहू, शंकर पेंद्राम, एसएल बड़ोदे, केके नागले, अनूप सोनी, हीरेंद्र शर्मा, सुखदेव ठाकरे समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे।