बैतूल। संत शिरोमणि रविदास समाज संगठन की बैठक टिकारी में संपन्न हुई। बैठक में पुलवामा में भारतीय सेना के जवानों पर हमले के कारण रविदास जयंती के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों वाहन रैली आदि को स्थगित कर दिया गया। इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष भगत सिंह परसैय्या ने कहा कि समाज इस कायराना हमले की निंदा करता है और समाज दुखी है। श्री परसैय्या ने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि शहीदों के परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे। पूर्व अनुसार अब रविदास जयंती धूमधाम से न मनाते हुए सादगी से मनाई जाएगी। कार्यक्रम के अंत में समाज के सभी लोगों द्वारा वीर शहीदों को मौन श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर संजु छिपने, मनोज अहिरवार, दीपक राज, धमेन्द्र मंदरे, गोलू मंदरे, टीकाराम मंडरे, अनिल बर्थे, श्याम मंदरे, राहुल सिंह, राजू छिपने, तुलसीराम घनगोले, रामधार मोहबे, मुकुल परसैय्या, मनीराम मोहबे आदि मौजूद थे।