रविदास जयंती मनाई फोटो – रविदास जयंती न्यूज
बैतूल। संत शिरोमणि रविदास समाज संगठन द्वारा टिकारी में संत रविदास जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत में
पुलवामा में भारतीय सेना के शहीद जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजल अर्पित कर की गई। इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष भगत सिंह परसैय्या ने कहा कि संत रविदास उन महान सन्तों में अग्रणी थे जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान किया। इनकी रचनाओं की विशेषता लोक-वाणी का अद्भुत प्रयोग रही है जिससे जनमानस पर इनका अमिट प्रभाव पड़ता है। मधुर एवं सहज संत शिरोमणि रैदास की वाणी ज्ञानाश्रयी होते हुए भी ज्ञानाश्रयी एवं प्रेमाश्रयी शाखाओं के मध्य सेतु की तरह है।प्राचीनकाल से ही भारत में विभिन्न धर्मों तथा मतों के अनुयायी निवास करते रहे हैं। सचिव मनीराम मोहबे ने कहा कि इन सबमें मेल-जोल और भाईचारा बढ़ाने के लिए सन्तों ने समय-समय पर महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऐसे सन्तों में शिरोमणि रैदास का नाम अग्रगण्य है। इनकी याद में माघ पूर्ण को रविदास जयंती मनाई जाती हैं। इस अवसर पर मनीराम मोहबे, राजेन्द्र मंदरे, धमेन्द्र मंदरे, सुनील चौधरी, जसवंत मंदरे, रामप्रसाद मंसुरे, राजेश गोलु मंदरे, प्रकाश मंदरे, संजु छिपने, राधेश्याम टिटारे, मुकुल परसैय्या, राहुल बर्थे, राजेन्द्र यादव, गोकुल तिलवे, सुजीत चौधरी, राजेश छिपने, कोमल मंसुरे, नंदु मंदरे, मनीष मंदरे, मनोज अहिरवार, दीपक राज आदि मौजूद थे।