बैतूल। जिला क्षत्रिय मराठा समाज द्वारा शिवाजी जयंती के अवसर पर शिवाजी चौक पर शिवाजी की मूर्ति पर पुष्पा वर्षा एवं पूजा कर शहीद भवन में पुलवामा हमले में शहीदों को श्रद्धांजली दी। इसके बाद समाज द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए जगताप भवन में संपन्न हुई। जहां उद्बोधन कार्यक्रम समाजसेवी पारस डागा एवं तहसीदार चिचोली, अमर येवले के आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर पारस डागा ने कहा कि शिवाजी महान योद्ध और शासक थे। उन्होने अपनी प्रजा के अधिकारों की हमेशा रक्षा करते हुए दुश्मनों को अपने शौर्य से परास्त किया। संचालन नागोराव जगताप ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबी जेधे, संतोष शिंदे, अमोल दाभाड़े, दीपक आवठे, मयंक तावरे, विक्की शिंदे, विजय गाडग़े, वैभव डाले, योगेश्वर राव गायकवाड़, रवीन्द्र मगर, राजेन्द्र खलतकर, आकाश शिंदे, सुनील जेधे, अरविंद कुमार, गुड्डु जेधे, राजेश कड़वे, उमेश जेधे आदि का सराहनीय योगदान रहा।