बैतूल। साहू समाज समिति सदर बैतूल के तत्वावधान में नागदेव मंदिर परिसर में महाआरती के पश्चात पुलवामा हमले की घोर निंदा की और भारतीय जवानों की शहदत पर कैंडिल जलाकर श्रद्धांजली अर्पित की। इस मौके अध्यक्ष रामनाथ साहू ने कहा कि पाकिस्तान का असली चेहरा सामने आ गया है और विश्व पटल पर वह अलग-थलग पड़ गया है। श्री साहू ने कहा कि विकसित देशों को चाहिए की वे अब पाकिस्तान की फंडिग बंद करे क्योंकि विकसित देशों की भीख से मिले पैसों से वह सिर्फ आतंकवाद को पालने पोसने पर खर्च करता है। समिति के संरक्षक मारोति चौधरी, हरकलाल साहू, मदनलाल गंगभोज, शंकर साहू, जगदीश साहू, सचिव रवीन्द्र गुदवारे, कोषाध्यक्ष बुदराव साहू, राजनाथ साहू, संचार मंत्री सूर्यकांत साहू, धु्रव भगत साहू, मोहन चौरागढ़े, अंकित गुदवारे, सहकोषाध्यक्ष सुखदेव साहू, हस्सू साहू, दिनेश डोहरे, हरिराम साहू, अनिल यादव, एम माचीवार, महिला अध्यक्ष चन्द्रककला साहू, सचिव मीना साहू, छाया साहू, रामेश्वरी चौधरी, प्रमिला साहू, उपाध्यक्ष संगीता साहू, गीता डोहरे, दुर्गा साहू, मालती साहू आदि ने वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।