बैतूल। ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल बैतूल में श्रीमती दीपाली डागा एवं वुमन पावर सोसायटी की मप्र की अध्यक्ष श्रीमती गीता पांडे जिला सचिव तूलिका पचौरी, लायंस क्लब की शकुंतला जैन, अनिल भट्ट के आतिथ्य में और संचालिका श्रीमती मीनाक्षी शुक्ला की अध्यक्षता में संस्था का 12वां वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के आरंभ में सभी ब’चों ने पुलवामा शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में नन्हे ब’चों ने रंगोली प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, ड्राइंग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, ग्रीन बैतूल क्लीन बैतूल स्व’छता अभियान जैसे विषयों पर सुंदर एवं मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर दीपाली डागा ने कहा कि स्व’छता और पर्यावरण के मुद्दों पर बचपन से ही जोड़ा जाए तो यह सीख हमेशा उनके दिमाग में घर कर जाती है। श्रीमती गीता पांडे ने अंत में सभी उपस्थित अतिथियों एवं ब’चों ने अमर शहीदों की याद में अपने घर में एक पौधा लगाने की शपथ दिलाई।