बैतूल। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला बैठक मालवीय मंगल भवन टिकारी में प्रांत संगठन मंत्री दयाल प्रजापति की मौजूदगी में संपन्न हुई।
जिला अध्यक्ष राधेश्याम सेानी ने बताया कि बैतूल जिले में एएचपी के राजनैतिक प्रकोष्ठ हिन्दुस्थान दल (एचएनडी) जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रवीण तोगडिय़ा हैं वे शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करेंगे। प्रांत संगठन मंत्री दयाल प्रजापति ने एएचपी और राष्ट्रीय बजरंग दल ने कहा कि हमारे संगठन का आधार और उद्देश्य हिन्दूओं के हितों की रक्षा है। श्री सोनी ने बताया कि संगठन के अन्य प्रकोष्ठ राष्ट्रीय छात्र परिषद, राष्ट्रीय किसान परिषद, राष्ट्रीय महिला परिषद, ओजस्विनी परिषद, राष्ट्रीय मजदूर परिषद, हिन्दू हेल्प लाईन, इंडिया हेल्थ लाईन आदि है। संगठन उपाध्यक्ष माधवानंद गिरी ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा मंदिरों में आरती के लिए समय निकाले और मंदिरों में स्व’छता का ध्यान रखें। जिला महासचिव सोहनलाल राठौर की सहमति से प्रांत संगठन मंत्री दयाल प्रजापति संगठन की नियुक्ति की घोषणाएं की जिसमें दिलीप यादव को राष्ट्रीय बजरंग दल का विभाग सचिव पूजा अमझरे को विभाग सचिव ओजस्विनी परिषद, श्याम शुक्ला जिला कार्यकारिणी सदस्य, सीमा करोसिया को जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला परिषद , अनूप चौरे को जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय किसान परिषद, श्याम प्रजापति को जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, संतोष सोनी अहिप तहसील अध्यक्ष शाहपुर, भगवान दास निकम तहसील उपाध्यक्ष मुलताई अहिप, देवी सेलुकर नगर अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल को नियुक्त किया गया। बैठक का संचालन माधवानंद गिरी ने व आभार जिला मंत्री मुकेश वरवड़े ने व्यक्त किया। बैठक में संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।