बैतूल। आज बुधवार से 4 दिवसीय 51 कुंडिय गायत्री महायज्ञ ताप्ती पारसडोह पर भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा। यज्ञ में पूरे जिले से सैंकड़ो श्रद्धालु पहुचेंगे और मां ताप्ती में डुबकी लगाकर यज्ञ में सहभागी होंगे। कलश यात्रा चारों दिशाओं से निकालकर निर्धारित समय पर यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी जहां शांतिकुज हरिद्वार से पधारे परिजनों के द्वारा विधिविधान से नि:शुल्क अनुष्ठान कर यज्ञ प्रारंभ किया जाएगा। महायज्ञ समिति के रोशनलाल पटैय्या व मीडिया प्रभारी मदनलाल डढोरे ने बताया कि यज्ञ के लिए तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं और यज्ञ के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों आमजनों को आमंत्रित किया गया है। मुलताई विधायक और पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे से भी भेंट कर यज्ञ में आने का आमंत्रण दिया गया जिसपर उन्होने आने का आश्वासन दिया है। यज्ञ की रूपरेखा के लिए दायित्व सौंप दिए गए हैं जिसमें मंशु चौरे, गोलु प्रसाद डढोरे, महेन्द्र पड़लक, कन्हैयालाल जितपुरे, रामनारायण साहू, आरके पालिवाल, भभूत राव पंडागे्र, लखनलाल गढ़ेकर, नारायणराव धोटे, कृष्णा गढ़ेकर, हिरेन्द्र शर्मा आदि को प्रभार सौंपे गए हैं।