बैतूल। बैतूल गंज में एक निजी प्रतिष्ठान मनीष टे्रड सेंटर पर कार्यरत कर्मचारी और अन्य युवाओं ने गंज के चौक पर हाथों में तिरंगा लिए, हिन्दुस्थान जिंदाबाद के नारे लगाए, मिष्ठान वितरण और आतिशबाजी की। इस मौके पर गौरी साहू व ममता राठौर ने कहा कि आज जिस तरीके से भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी सीमा में घुस कर सैंकड़ों आतंकियों का सफाया किया है उससे हम बहुत गर्व महसूस कर रहें हैं। पूजा साहू व संगीता देशमुख ने कहा कि पाकिस्थान को समझ लेना चाहिए की अब ईट का जवाब पत्थर से ही दिया जाएगा। इस अवसर पर कविता परते, शिखा पाटनकर, पूजन शिवनकर, आयुषी खातरकर, प्रतिभा चौहान, सचिन चढ़ोकार, भोजराज मानकर, रमेश कहार, राम शर्मा, अनिल कुमार, शीतल पंवार, पिंकी ठाकुर, राजेश कुमार, नम्रता पंवार, संजीवनी, घोरे, जयदेवी छेरके आदि मौजूद थे।