बैतूल। मध्यप्रदेश किसान परिवार कल्याण संगठन के राष्ट्रीय संयोजक बाबूसिंह राजपूत एवं राष्ट्रीय महासचिव कैलाश यदुवंशी ने विगत दिवस बैतूल प्रवास के दौरान दीपक राज प्रजापति को मध्यप्रदेश किसान परिवार कल्याण संगठन का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया। दीपक प्रजापति एक सम्मानित परिवार के एवं कृषक खेतीहर मजदूर के प्रतिनिधि के रूप में जाने जाते हैं। दीपक प्रजापति के पिता स्व. जगदीश प्रसाद प्रजापति जो प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। उनका समाज में विशेष योगदान था। श्री प्रजापति की नियुक्ति पर बधाई देने वालों में बैतूल जनपद पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, दिलीप पंडोले, नरेंद्र शुक्ला, भाजपा अनुसूचित कोषाध्यक्ष भगत सिंह परसैया, तुलसीराम धोटे, बैतूल जनपद उपाध्यक्ष पर्वत धोटे, कांग्रेस नेता शिव बड़ोदे, मेघनाथ यादव, राजेश ओझा, राजेश द्विवेदी ने बधाईयां दी है।