बैतूल। अपने बैतूल प्रवास के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को नियमित शिक्षक संगठन बैतूल द्वारा शिक्षकों की दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में संगठन के जिला अध्यक्ष रघुवर प्रसाद सोनी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी द्वारा जारी किए गए वचन पत्र में सहायक शिक्षकों तथा शिक्षकों को वेतनमान के अनुसार पदनाम तथा 32 वर्षो का सेवाकाल पूर्ण करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को चार स्तरीय समयमान – वेतनमान प्रदान करने का वचन दिया गया था। जिसमें से वेतनमान के अनुरूप पदनाम का वचन 90 दिवसीय कार्यावधि में पूर्ण किया जाने का वादा किया था। संगठन ने ज्ञापन में शिक्षक संवर्ग हितैषी महत्वपूर्ण मांगों का निराकरण निर्धारित कार्यवधि में पूरा कर वचन निभाने की मांग की गई है। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।