बैतूल। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ के तत्वावधान में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके बैतूल प्रवास के दौरान ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में मीरा खातरकर ने बताया कि ने बताया कि संघ अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए, कार्यकर्ताओं को 10 वर्ष पूर्ण होने पर योग्यता एवं अनुभव के आधार पर एवं 1997 के आदेश के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाईजर बनाया जाए, महाराष्ट्र सरकार की तरह ग्रीष्म अवकाश एवं दिपावली बोनस दिया जाए, 3 माह से प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाए व निश्चित 5 तारीख तक भुगतान किया जाए और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मेन आंगनवाड़ी कार्य का दर्जा देते हुए सहायिका की नियुक्ति की जाए शामिल है। ज्ञापन सौंपते समय श्यामा कदम, सुमन सोनी, मीरा पंडोले, आशा खातरकर सहित जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मोजूद थी।