बैतूल। स्थाई कर्मी कर्मचारी संघ बैतूल द्वारा मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बैतूल प्रवास के दौरान उन्हें 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में संघ के जिला अध्यक्ष अशोक डेंगे ने बताया कि हमारी मांगे लम्बे अरसे से लंबित हैं जिनमें सभी विनियमित कर्मचारियों को नियमित कर नियमित कर्मचारियों की भांति सभी लाभ देवें, शेष रहे दैवेभो कर्मचारियों को भी नियमित किया जाए, विनियमित कर्मचारियों को 6वें एवं 7वें वेतनमान का लाभ कर्मचारियों को दिया जाए, संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को मस्टर पर किया जाए, सफाई कार्य में संलग्न कर्मचारी जो वाहन चालन का कार्य कर रहें है और उनके पास हैवी ड्राईविंग लायसेंस है उन्हें कुशल श्रेणी की दर से वेतन भुगतान किया जाए, वेतन माह की 5 तारीख के भीतर किया जाए है। ज्ञापन में उक्त मांगों के शीघ्र निराकरण करने की बात कही है। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।