बैतूल। कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र बालाजीपुरम बैतूल बाजार में संतुलित उर्वरक का उपयोग विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम इंडियन पोटाश लिमिटेड के तत्वावधान में उपनिदेशक कृषि बैतूल केशव खपेडिय़ा और महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एके हरसोला के आतिथ्य में और कार्यक्रम समन्वयक वीके वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक एसके बंसल दिल्ली ने कृषकों को जानकारी देते हुए बताया कि संतुलित उर्वरक का उपयोग करने से भूमि की उर्वरक क्षमता बनी रहती है और फसलों का उत्पादन अधिक होता है एवं व्यय भी कम आता है। उन्होने कहा कि संतुलित उर्वरक से उत्पादित सब्जीयों और अनाज हानिकारक नहीं होते हैं। ार्केटिंग मैनेजर अजय फाल्के ने भी कृषकों को मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन आईपीएल अधिकारी ने डॉ.विजेन्द्र सिंह ने व आभार क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कपूर ने व्यक्त किया।