युवा साहू समाज सेवा संगठन सेवा सप्ताह में करेगा सम्मान
बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल केतत्वाधान में 6 अप्रैल को जिले में मुलताई,बैतूल, सारनी, पाथाखेड़ा, घोड़ाडोंगरी, शाहपुर, भौंरा, आमला में कर्मा जयंती समारोह सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। संगठन के अध्यक्ष विजय साहू झल्लार ने बताया कि इस अवसर पर दो से सात अप्रैल तक अलग-अलग स्थानों पर धूमधाम से मनाई जाएगी। कर्मा जयंती समारोह में मरीजों को भोजन,स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर एवं समाजसेवीयों का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा साहू समाज पाथाखेड़ा के अध्यक्ष दिनकर साहू के मार्गदर्शन सामूहिक विवाह 6 अप्रैल को आयेाजित किया जाएगा। संगठन के गोपाल साहू ने बताया कि 5 अप्रैल को समाज सेवी नरेश फाटे को सामाजिक क्षेत्र समाजसेवा,साहित्यक,सांस्कृतिक,खेलकूद एवं राजनैतिक क्षेत्र में योगदान के अलावा आमजन की समस्याओं के निराकरण के प्रति उल्लेखनीय योगदान हेतु श्री फाटे को मां कर्मा समाज सेवा सम्मान से नवाजा जाएगा। श्री साहू ने बताया कि इस अवसर पर समाज दर्पण पत्रिका का विमोचन किया जाएगा। शादी लायक युवक-युवतियां अपने बायोडाटा 25 फरवरी तक समाज के कार्यालय लोहिया वार्ड बैतूल गंज में पतिराम साहू के पास जमा कर सकते हैं। सप्ताह के अंतर्गत समाज के युवाओं को समाज के लिए सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। श्री साहू ने समाज के लोगों से इस सेवा सप्ताह को धूमधाम से मनाने का अनुरोध किया है।
विधायक अलकेश आर्य का आभार माना
बैतूल। मुख्य मंत्री स्वेच्छा अनुदान मद से बैतूल विधायक अलकेश आर्य के द्वारा विगत 4 वर्षो से लगभग 4 करोड़ की राशि से बैतूल विधान सभा क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य उपचार एवं आपरेशन के लिए स्वीकृत कराने के लिए युवाओं ने अलकेश आर्य का आभार माना है। आभार मानने वालों में गोपाल साहू, संतोष राठौर, गिरीश साहू, सुनील दुबे, शिवनंदन श्रीवास, राकेश खंडेलवाल, भरत साहू, नरेश जैन, इशाक हुसैन, सूर्यकांत साहू आदि हैं।