जिपं के सीईओ ने की आमला बैतूल ब्लाकों में समीक्षा
बैतूल, 7 मार्च 2013
जिला पंचायत के सीईओ श्री एस.एन.सिंह चौहान ने बुधवार को आमला तथा बैतूल ब्लाक की समीक्षा के दौरान कहा कि मनरेगा में अब ई-मस्टर रोल तैयार होगा। जिसमें काम प्रारंभ होने के एक सप्ताह पहले किसी काम के लिये काम करने वाले मजदूरों का नाम, मजदूरों की संख्या कम्प्यूटर में दर्ज कराना होगा। इन्हीं दर्ज नामों का ई-मस्टर रोल कंप्यूटर से आनलाईन तैयार होगा। इसी ई-मस्टर में कार्यस्थल पर मजदूरों की हाजिरी भरी जायेगी तथा जिन मजदूरों द्वारा काम किया गया है, सीधे उनके खातों में मजदूरी डाली जायेगी। जिन मजदूरों का नाम ई-मस्टर में दर्ज होगा वहीं मजदूर उस कार्य पर काम कर सकेंगे। श्री चौहान बुधवार को हसलपुर के सामुदायिक भवन में आमला ब्लाक तथा वन विद्यालय में बैतूल ब्लाक की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव तथा तकनीकी अधिकारी मौजूद थे। श्री चौहान ने कहा कि ई-मस्टर रोल तैयार होने तथा उससे संबंधित समस्त जानकारियों की प्रक्रिया बारीकी से समझी जाये ताकि इस प्रक्रिया में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि जिले में यह प्रक्रिया संभवत: अप्रैल माह से लागू हो जायेगी।
जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि मनरेगा के काम हर एक ग्राम पंचायत में चालू रहे जिससे मजदूरों को गांव में ही काम की उपलब्धता रहें। उन्होने कहा कि जिन पंचायतों को राशि की जरूरत है वे राशि की डिमाण्ड करें ताकि तत्काल उनके खातों में राशि जमा करायी जा सके। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत में जितने कार्य पूर्ण हो चुके हो उनके पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर कंप्यूटर में एमआईएस इन्ट्री करायी जाये।
उन्होने मनरेगा तथा बीआरजीएफ के कार्यो की समीक्षा के दौरान प्रत्येक प्रगतिरत कार्यो को पूरा कराने के लिये कार्य की समय सीमा तय की। उन्होने कहा कि तय समय सीमा में कार्य पूर्ण नही हुये तो संबंधित पंचायत सचिव, सब इंजीनियर के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।
इसके अलावा पंच परमेश्वर योजना से गांवों में बन रही सीमेंट कांक्रीट सडक़ों के निर्माण की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने इन सडक़ों के निर्माण के लिए 15 मार्च की समय सीमा तय की। उन्होने परमेश्वर की सडक़ों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने पर भी जोर दिया। उन्होने कहा कि सडक़ निर्माण में अच्छी गुणवत्ता की सीमेंट का उपयोग हो तथा रेत, गिट्टी एवं सीमेण्ट का उचित अनुपात में मिक्चर हो तथा सडक़ निर्माण के पश्चात उसकी अच्छी तराई से की जाये।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने सामाजिक क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्रता रखने वाले हितग्राहियों का चयन कर उन्हें शत-प्रतिशत लाभान्वित कराने के भी निर्देश दिये। इन बैठकों में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री के.एल. मर्सकोले, बीआरजीएफ योजना के प्रभारी श्री विवेक तिवारी, सहायक यंत्री श्री अजय सक्सेना, आवास योजना प्रभारी श्रीमती नीता पाल सहित जनपद के सीईओ तथा ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव मौजूद रहे।