बैतूल। साहू समाज समिति सदर बैतूल के तत्वावधान में समाज की आराध्य मां कर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर बाजे-गाजे के साथ मां कर्मा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई साथ ही नागदेव मंदिर सदर बैतूल आरती, पूजन, भंडारे का आयोजन किया गया। मंच पर नन्हें-मुन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और समाज के बूजुर्गो का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान मां कर्मा के जीवन से जुड़ी अनेक विषयों का संग्रहित की हुई पत्रिका मां कर्मा जीवनी पत्रिका समाज के संरक्षक मारोति चौधरी, बीएल गंगभोज, मदनलाल गंगभोज, गजानंद साहू शिवपुरी द्वारा विमोचन किया गया। इस मौके पर रामनाथ साहू ने बताया कि पत्रिका में मां कर्मा की जीवनी को रोचक तरीके से पद्य में बनाया गया है। प्रसार मंत्री सूर्यकांत साहू ने कहा कि आज के सांसारिक युग में सभी भगवान को तलाश रहें हैं, सच्चे ह्रदय से भक्ति कोई नहीं करता।
भक्ति तो मां कर्मा जैसी होना चाहिए। मां कर्मा ने ऐसी भक्ति की, कि स्वयं भगवान श्रीकृष्ण केा विवश होकर आना पड़ा। नोडल अधिकारी डॉ.खासदेव, शरद जोशी ने मतदान संदेश उपस्थित सभी लोगों को मतदान का महत्व बताया और अनिवार्य मतदान की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम का संचालन रवीन्द्र गुदवारे व महिला संगठन सचिव मीना डोहरे ने व आभार समिति अध्यक्ष रामनाथ साहू ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुखदेव साहू, कोषाध्यक्ष बुधराव साहू, मनोहर गंगभोज, मदनलाल गंगभोज, राजेन्द्र साहू, मुन्नालाल डोहरे, हरिराम गंगभोज, रमेश डोहरे, महिला संगठन अध्यक्ष चन्द्रकला साहू, कोषाध्यक्ष संगीता पल्लेवार, पम्पी पल्लेवार, ममता कावड़े, संध्या साहू, शीला डोहरे, राधा डोहरे, ललिता कोल्हे, छाया आदवारे, युवा संगठन से अनिकेत गुदवारे, आशीष गंगभोज, आशुनाथ साहू, सुनीला साहू, राजनाथ साहू, शिवप्रसाद दाने, शंकर कोल्हे, मनोहर गंगभोज, मोहनलाल चौरागढ़े, नरेश गंगभोज, भागवत पल्लेवार, हेमंत पल्लेवार, गणेश पल्लेवार आदि सैंकड़ा स्वजातीय पुरूष महिलाएं मौजूद थी।