बैतूल। कलचुरी कलार समाज बैतूल के युवा प्रकोष्ठ की बैठक रामकृष्ण बगीया में समाज के जिला अध्यक्ष प्रेमशंकर मालवीय की उपस्थिति में और जिला युवा अध्यक्ष मनोज आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस संबंध में जिला सचिव युवा प्रकोष्ठ निर्देश मदरेले ने बताया कि छिंदवाड़ा में कल 3 अप्रैल को होने वाले राष्ट्रीय कलचुरी महासंग एवं कलार समाज छिंदवाड़ा के तत्वावधान में विशाल कलचुरी कलार समाज समागम और परिचय सम्मेलन के विषय में चर्चा की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि इस कार्यक्रम में जिले से समाज के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में छिंदवाड़ा पहुंचेगे। प्रेमशंकर मालवीय ने बताया कि बैठक में बैतूल जिले युवाओं द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु की गौरव गाथा पर आधारित टेलीफिल्म का निर्माण शीघ्र ही किया जाएगा एवं बैतूल में 101 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन पर सहमति बनी। मनोज आर्य ने बताया कि भैंसदेही में भगवान सहस्त्र बाहु की प्रतिमा की स्थापना और पूरे जिले में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शैलेन्द्र बिहारिया ने सभी स्वजातीय बंधुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की। बैठक में विरेन्द्र मदरेले, मनमोहन मालवीय,जीतू पटेल, नेमिचन्द्र मालवीय, पुलकित मालवीय, जिला उपाध्यक्ष, नरेन्द्र चौकसे, मनोज आर्य, जितेंद्र मालवीय, अरंविद मालवीय, सुनील राय, पम्मु आर्य, अमित चौधरी, अमित जैसवाल, दीपक शिवहरे, दीप मालवीय, जयप्रकाश सरोने, राजु लहाटे, राजेश आर्य, अंशुल मालवीय, रिंकु आर्य, प्रवीण आर्य, भप्पु आर्य, राजेश जैसवाल आदि उपस्थित थे ।