बैतूल। राठौर समाज बैतूल बाजार इकाई द्वारा बाजार चौक बैतूल बाजार में इकाई अध्यक्ष सुरेन्द्र राठौर, जिला युवा अध्यक्ष आशीष राठौर, इकाई युवा अध्यक्ष राजेश राठौर, युवा उपाध्यक्ष गोल्डी राठौर, इकाई उपाध्यक्ष विनोद राठौर की उपस्थिति में समाज के जिला अध्यक्ष अनिल राठौर द्वारा प्याऊ का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर आशीष राठौर ने कहा कि राठौर समाज जिला बैतूल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिले की 26 इकाईयों द्वारा प्याऊ लगाने का कार्य किया जा रहा है। अनिल राठौर ने कहा कि जल संवर्धन और संरक्षण, जल को सहज कर रखने के लिए समाज द्वारा सराहनीय अभियान चलाया जाता रहा है। राजेश राठौर और गोल्डी राठौर ने कहा कि भीषण गर्मी में मुसाफिरों को जल पिला कर प्यास बुझाना सबसे पुनीत कार्य है जो समाज की सेवा के लिए एकजुटता से पूरा होता रहा है। इस अवसर पर उमेश राठौर, बब्बा राठौर, बंटी राठौर, अभिषेक राठौर, जितेन्द्र राठौर, कमलेश राठौर, सोहनलाल राठौर, मोंटी राठौर, विशाल राठौर ललित राठौर, दीपक राठौर आनंद राठौर, मधु राठौर, प्रमोद राठौर, महेश राठौर, बद्री राठौर, दीपक राठौर, विरेन्द्र राठौर, आदि मौजूद थे।