बैतूल। मप्र निर्वाचन आयोग भोपाल, जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर बैतूल तरूण पिथौड़े के आदेशानसार जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी एमएल त्यागी द्वारा जेएच कॉलेज चुनाव पत्रिका का विमोचन किया। इस मौके पर एमएल त्यागी ने कहा कि स्वीप प्लान के महत्वपूर्ण समाचारों का संकलन है। जेएच कॉलेज प्राचार्य डॉ.खेमराज मगरदे ने बताया कि इस पत्रिका का संपादन डॉ.रमाकांत जोशी ने किया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कॉलेज नोडल अधिकारी डॉ.सुखदेव डोंगरे, डॉ.दलजीत सिंह सलुजा, कैम्पस एबेसडर ललित तायवाड़े, मनोज बामने मौजूद थे।