बैतूल। श्री योग वेदांत सेवा समिति,युवा सेवा संघ व महिला उत्थान मंडल बैतूल के तत्वावधान में संत श्री आशारामजी बापू का 83 वां अवतरण दिवस हर्सोल्लास से सेवा कार्य करते हुए मनाया जाएगा। युवा सेवा संघ बैतूल के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि पूज्य बापूजी के अवतरण दिवस के पूर्व समिति द्वारा बुधवार दीनदयाल रसोई रैन बसेरा में गरीबों को भोजन कराया गया। आज गुरुवार को संत श्री आशारामजी आश्रम रानीपुर रोड़ चिखलार बैतूल में प्रात:9 से 12 बजे तक श्री पादुका पूजन,ध्यान,भजन, कीर्तन के साथ पूज्य बापूजी की शीघ्र ससम्मान रिहाई हेतु सामूहिक मंत्र जप व यज्ञ का आयोजन कर हर्षोल्लास से पूज्य बापूजी का 83 वां अवतरण दिवस मनाया जाएगा व दोपहर 12 बजे 83 दीपकों से महाआरती कर 1 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा,साथ ही गरीबों को भोजन, वस्त्र,मिठाई व फल के साथ शीतल शर्बत का वितरण भी किया जाएगा। श्री मदान ने जिले के सभी साधकों व धर्मप्रेमी जनता से आयोजित कार्यक्रम में अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है।