चिचोली…महाशिवरात्री के पावन पर्व परं चिचोली क्षेत्र मे मशहुर तपश्री झापल वाले बाबा के नाम से श्री तपश्री गुरूदेव जी महाराज के प्रसिद्ध तपश्री आश्रम मे श्री मद भागवत कथा का संगंीतमय आयोजन किया जा रहा है पं, मुकुन्द गिरी गोस्वामी भारत भारती बैतूल के मुखार बिंद से नगरवासी एंव क्षेत्र वासीयो को ईश्वर भक्ति हवन पुजनकर कर मनुष्य जीवन को सार्थक बनाने एवं भगवान को पाने के रास्ते बताये जा रहे भगवान कृष्ण एवं भगवान भोलेनाथ के लीलाये का सचित्र वर्णन कर श्र्रदालुओं को भक्ति करने की प्रेरणा दे रहे है युवाओ से आग्रह किया की घार्मिक आयोजनो मे भाग लेवे क्योकि घार्मिकता से युवा दुर हो रहा है
उन्हें आगे आना चाहिये । युवा ही कल का भविष्य है वो ही अपनी सस्ंक्रति को भुलते है तो विनाश के लक्षण है । श्री मद भागवत कथा का भव्य आयोजन श्री तपश्री आश्रम समिति के द्धारा किया जा रहा जिसमे प्रतिदिन यज्ञ हवन पुजन कर श्री मद भागवत कथा का संगंीतमय आयोजन प्रतिदिन दोप. एक बजंे से शाम चार बजें तक किया जा रहा जिसमे प्रतिदिन भारी संख्या मे जनता जर्नादन पहुचकर भक्ति रही बारह मार्च को का रसपान लेहवन पुजन यज्य कर विशाल भेाज भण्डारा प्रषादी वितरण होगा इस धार्मिक आयोजन म ेनगरवासीयो एंव जिलेवासीयो ेसे अनुरोध है की ज्यादा से ज्यादा तपश्री आश्रम पहुच कर अपन ेजीवन को सफल बनायंे ।