बैतूल। लगातार बढ़ते तापमान के चलते और गिरते जल स्तर के कारण पानी की समस्या लगातार विकराल रूप लेते जा रही है। जिसके चलते लोगों के पीने के पानी की समस्या को देखते हुए पानी खरीदेने को तैयार हैं। ठीक इसके विपरीत विकास नगर वार्डवासी समाजसेवी मदनलाल डढोरे के द्वारा विगत कई दिनों से लगातार अपने निर्माणाधीन मकान का काम रोककर नि:शुल्क जल प्रदाय कर लोगों की सेवा कर रहें हैं। इस मौके पर श्री डढोरे ने कहा कि बेटियों के विवाह के साथ-साथ आगामी अक्षय तृतीय पर सामाजिक संगठनो के द्वारा आयोजित नि:शुल्क सामूहिक विवाह में भी नि:शुल्क पानी दिया जाएगा। उन्होने कहा कि मकान का कार्य बाद में भी किया जा सकता है परन्तु प्यासे को पानी पिलाने का अवसर बाद में नहीं मिल पाएगा। इससे बड़ा पुण्य जीवन में कोई नहीं है। वार्डवासी सचिन सोनी व डीके साबले ने कहा कि श्री डढोरे के द्वारा लगातार नि:शुल्क जल प्रदाय करने का निर्णय अतिसराहनीय और प्रेरणादायी है इससे दूसरों को भी सीख लेनी चाहिए।