बैतूल। शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में प्राचार्य एमडी वाघमारे, नोडल अधिकारी महाविद्यालयीन डॉ.सुखदेव डोंगरे, संयोजक डॉ.नितेश पाल द्वारा मप्र निवार्चन आयोग, जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण पिथौड़े, जिला नोडल अधिकारी एमएल त्यागी के आदेशानुसार बूथ सैनिकों को प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर प्राचार्य एमडी वाघमारे ने बूथ सैनिकों से कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी जो बूथ सैनिक है उसे अपने गांव, नगर में मतदान केन्द्र से संबंधित मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्ररित करना है। डॉ.सुखदेव डोंगरे ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान जरूरी है। प्रयास कभी असफल नहीं हेाते हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा। डॉ.नितेश पाल ने कहा प्रत्येक विद्यार्थी का कम से कम दस घरों में जाकर मतदान के महत्व को समझाना होगा। प्रो.किरण खातरकर ने सभी विद्यार्थियों से मतदान हेतु संकल्प पत्र भरवाए। प्राचार्य एमडी वाघमारे द्वारा सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो.ज्योति वर्मा, प्रो.घनश्याम रघुवंशी, डॉ.रामअवतार जगनेरे, प्रो.शिक्षा गढ़ेकर, प्रो.मीनाक्षी ठाकुर, प्रो.साबिर खान का सराहनीय योगदान रहा। दिव्यांग कैम्पस एम्बेसडर अखलेश पंवार ने सभी बूथ सैनिकों को मतदान त्यौहार के बैच वितरित किए।