विधायक ने लिखा केन्द्रीय मंत्री शरद पवांर को पत्र
गेंहू का समर्थन मूल्य 2100 रूपये घोषित किया जावे
बैतूल। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के महामंत्री एवं बैतूल विधाक अलकेश आर्य ने केन्द्रीय मंत्री शरद पवांर को पत्र लिखकर देश और प्रदेश के करोड़ों किसानों की भावनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश पदाशिकारियों की संपन्न बैठक में कृषि लागत का आकलन कर बढती लागत को ध्यान में रखकर गेहूं का समर्थन मूल्य 2100 रूपये घोषित किए जाने की मांग की है। श्री आर्य ने कहा कि केन्द्र सरकार देश में खाद सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहती है। ऐसे मं किसानों को समुचित समर्थन मूल्य देकर प्रोत्साहन करना वास्तव में कृषि क्षेत्र में निवेश का काम करेगा। प्रोत्साहन से किसान खाद सुरक्षा के लिए पर्याप्त उत्पादन बढाने से रूचि लेगे। गत एक वर्ष में कृषि लागत में 15 से 20 प्रतिशत वृद्धि होने के कारण खादों को नियंत्रण से बाहर किया जाना है। आज खाद की कीमत लगातार कई गुना बढ़ गई है, डीजल के दाम लगातार बढने से आग में घी डालने का काम हो रहा है। गेंहू उत्पादन लागत बढ रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए गेंहू के समर्थन मूल्य को बढाने की मांग को लेकर 30 अक्टूबर को प्रदेश सभी मंडियों में धरना देकर ज्ञापन सौंपे जाऐगे।