बैतूल। भारतीय सेन समाज बैतूल के तत्वावधान में संत शिरोमणी सेन महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। नगर अध्यक्ष जयपाल नरेले और संजय श्रीवास ने बताया कि संत शिरोमणी सेन महाराज की शोभायात्रा रामलीला मैदान गंज बैतूल आरंभ हुई और शहर प्रमुख मार्गो से होते हुए सेन चौक पर ही संपन्न हुइ। विशाल भौरासे और ललित रायपुरे ने बताया कि शोभा यात्रा सेन चौक पहुंची जहांसेन महाराज के छायाचित्र के समक्ष माल्यापर्ण, हवन पूजन एवं ध्वजारोहण किया गया। भारतीय महिला सेन समाज की जिला अध्यक्ष श्रीमती शिखा भौरसे ने बताया कि सेवा कार्य अंतर्गत प्रतिवर्षानुसार जिला अस्पताल बैतूल में अंकुरित आहार वितरण किया गया। इस मौके पर भारतीय युवा सेन समाज के जिला अध्यक्ष भीम जयसिंगपुरे ने कहा कि युवा समाज हित में आगे आए और राष्ट्र हित में मतदान करें। सचिव बंशी सोनपुरे ने बताया कार्यक्रम के दौरान समाज के बूजुर्गो यशवंत सोनकपुरिया, लक्ष्मीनरायण श्रीवास, रामेश्वर श्रीवास, रमेश बोरखड़े, इमरात सोनपुरे, हरिराम उच्चसरे, बाबाराव बुंदेलवार, रामप्रसाद मन्नासे, दिलीप बोरखड़े, उदलप्रसाद जयसिंगपुरे, मधु रायपुरे, गोकुलप्रसाद जयसिंगपुरे, प्रहलाद बघेले तिलक लगाकर, पुष्पहार, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सुंदरलाल सोलंकी ने बताया कि शिक्षा, खेलकूद या अन्य क्षेत्रों में उल्लेखीय योगदान के लिए समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। भारतीय सेन समाज अध्यक्ष शिवनंदन श्रीवास ने आगामी लोकसभा चुनाव में अनिवार्य मतदान की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में सदन कुरावले, अजय खवादे, कमल उच्चसरे, मनोज झाड़पे, पवन उच्चसरे, विनोद जयसिंगपुर, ओमनारायण उच्चसरे, संजय नरेले, संदीप धनोदे, गोपाल नरेले, जितेन्द्र नगदे, दीपक सराठे, लोकेश सराठे, अज्जु श्रीवास, मनोज सोनपुरे, घनश्याम श्रीवास, राजेन्द्र सोलंकी, संतोष सोलंकी, दोलू सुरे, राजा चौहान, पवन सेन, दीपक बंदेवार, संजु नगदे, अज्जु श्रीवास, नंदलाल सराठे, दिलीप खेड़ले, रामनाथ नागोरे, कैलाश भौरासे, योगेन्द्र खवादे, मनीष बघेले, पूजा श्रीवास, सुरज बाई सोनकपुरिया, खुशी सेन आदि स्वजातीय बंधु मौजूद थे।