बैतूल जिले के कैंसर फायटर हेमंत चंद्र दुबे कैंसर जागरूकता के लिये चलाए जाने वाले अभियान को बैतूल के नागरिकों का अभियान बनाने के लिये लगातार प्रयासरत रहते हैं। उनके प्रयासों में समय समय पर प्रशासनिक अधिकारी भी सम्मिलित होकर आम जन तक इस संदेश को प्रसारित करने मे सहयोग देते रहते हैं। इस बार उनके इस अभियान को अपना समर्थन देने के लिये और समाज को कैंसर मुक्त बनाने के लिये जिले के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के ने भी अपना हाथ आगे बढ़ाया है। दरअसल 29 अपै्रल को पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के का जन्म दिवस था इस विशेष दिन को अविस्मरणीय बनाने के लिये उन्होने बबलू दुबे को खबर भेजी की वे आज के दिन लक्ष्मीतरू का पौधा पुलिस अधीक्षक निवास पर लगाना चाहते हैं ताकि भविष्य में उनके यहां से जाने के बाद भी लक्ष्मीतरू के इस पौधे की पत्तियों से कैंसर रोगियों को फायदा मिल सके।
उनके इस आग्रह को पूरा करते हुए लक्ष्मीतरू का पौधा उपलब्ध करवाकर उसे रोपित किया गया। आपको बता दें कि बबलू दुबे ने मेजर ध्यानचंद हॉकी मैदान पर दो दर्जन से अधिक लक्ष्मीतरू के पौधे केवल इसलिये लगवाए हैं ताकि कैंसर रोगियों को इसकी पत्तियां सुलभ हो सके और वे इस रोग से मुक्त हो सकें। उनके इस कार्य में राधेलाल बनखेड़े भी लगातार सहयोग देते रहते हैं। गौरतलब है कि बैतूल के इस स्थान से दूर दूर तक लक्ष्मीतरू की पत्तियां भेजी जाती है जो कैंसर रोगियों के लिये संजीवनी का काम कर रही है। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के ने अपने जन्मदिन पर पुलिस अधीक्षक निवास पर लक्ष्मीतरू का पौधा लगाने के साथ बबलू दुबे को आश्वास्त भी किया है कि वे जहां भी रहेंगे कैंसर जागरूकता के इस अभियान में उनका सहयोग जारी रहेगा।
मोबाईल रेडिएशन से बचने करते हैं रिसीवर का उपयोग
पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के ने हेमंतचंद्र दुबे को बताया कि मोबाईल का जितना आवश्यक हो उतना उपयोग ही ठीक रहता है। लेकिन वर्तमान दौर में जहां मोबाईल आवश्यक भी है तो इसके रेडिएशन के दुष्प्रभावों से बचने के लिये हमें जागरूक भी होना होगा। श्री कार्तिकेंयन की कोशिश होती है कि वे जहां तक संभव हो सके मोबाईल को सीधे कान से न लगाकर मोबाईल से कनेक्ट किया जाने वाले रिसीवर का उपयोग करते हैं जिससे मोबाईल की तरंगों से होने वाले दुष्प्रभावों को कम जरूर किया जा सकता है। आपको बता दें कि यह रिसीवर लैंडलाइन फोन पर बात किए जाने वाले रिसीवर जैसा ही होता है