बैतूल। विश्व तम्बाकू निषेद्य दिवस के अवसर पर जेएच कॉलेज बैतूल में युवाओं को तम्बाकू निषेद्य की शपथ प्राचार्य डॉ.केआर मगरदे के मार्गदर्शन में दिलाई। इस मौके पर डॉ.रमाकांत जोशी ने कहा कि नशा सस्ता हो या मंहगा, अंतत: नशे करने वाले और उसके परिवार के लिए बुरा होता है। डॉ.हेमंत वर्मा ने कहा कि नशा छोडऩे के लिए इच्छा शक्ति और संघर्ष करना पड़ता है इससे बेहतर है कि नशे के चुंगल में ही न फंसे। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जीपी साहू ने कहा कि आप सभी के आस-पास अनेकों प्रमाण है कि नशा करने वाले किस तरह बर्बाद हो रहें हैं आप उनसे सबक लें और नशे से हमेशा दूर रहकर समाज और राष्ट्र की सेवा करें। कार्यक्रम का संचालन अकलेश पंवार ने किया इस मौके पर रासेयो के स्वयंसेवक मौजूद थे।