बैतूल। विश्व तम्बाकू निषद्य दिवस के अवसर पर ग्राम बगदरी और बयावाड़ी में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग बैतूल के मार्गदर्शन में नवोदित ग्रामोत्थान महिला एवं बाल विकास समिति द्वारा तम्बाकू निषद्य की शपथ व कार्यशाला का अयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था के कार्यक्रम अधिकारी आशीष कोकने ने कहा कि नशा नाश की जड़ है। तम्बाकू को किसी भी रूप में लेना हानिकारक है। उन्होने कहा कि तम्बाकू धीमा जहर है जो आगे चलकर गंभीर बीमारियों को न्यौता देता है। इस अवसर पर ग्राम बगदरी से काल्या सिंग लोखंड़े, ललिता साहू, रवि इरपाचे, ओमप्रकाश पंडागरे, गणेश भूसुमकर, कमलेश भूजाड़े, शकुन गुजरे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।