बैतूल। शिवसेना प्रमुख उद्व ठाकरे के आदेशानुसार, संगठन के प्रदेश संपर्क प्रमख राजे मधुजी भोसले की अनुशंसा पर, सहसंपर्क प्रमुख रजनीश गिरे की अनुमति से नगर अध्यक्ष विजेन्द्र गोले द्वारा प्रदीप जायसवाल को शिव सेना का बैतूल नगर उप प्रमख नियुक्त किया है। इनकी नियुक्ति पर दीपक चौहान, राहुल कुर्वे, नितेश राठौर, सौरभ वाल्मिक, संजु राठौर, राहुल झरबड़े, राजेश पटने, अजय मालवीय, ललित मंदरे, दिनेश शर्मा सहित ईष्टमित्रों और परिजनों ने बधाई दी है।