आठनेर। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान को उनके पिता स्व.प्रेमसिंह चौहान की स्मृति में किराड़ समाज के द्वारा उनके गृह ग्राम जैत में जाकर स्व. पिता को पौधा भेंट कर श्रद्धांजली अर्पित की। इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में पौधे भेंट करने से पार्यावरण के प्रति जनमानस के प्रति जागरूकता आएगी। उन्होने कहा कि प्रदेश वर्तमान में भीषण जल संकट से जूझ रहा है और पौधा रोपण सबसे कारगर उपाए में से एक है। इस मौके पर मंशु चौरे व मदनलाल डढोरे ने कहा कि आगामी समय में स्व.चौहान की स्मृति में समाज द्वारा जिले में भी वृहद स्तर पर पौधा रोपण किया जाएगा। इस मौके पर फूलचंद सिमैय्या, दयाल पटेल हारोड़े, केशो डढोरे, लखनलाल सोलंकी, कमलेश डढोरे, भरत सूर्यवंशी, मदनलालपूर्व मुख्यमंत्री के पिता की स्मृति में भेंट किए पौधे ,किराड़ समाज ने कहा-वृहद स्तर पर स्मृति में करेगे पौधारोपण डढोरे आदि मौजूद थे।